Home तकनीक हिलसा नगर में बिजली चोरी करते डॉक्टर और स्कूल मालिक धराए, 3.68...

हिलसा नगर में बिजली चोरी करते डॉक्टर और स्कूल मालिक धराए, 3.68 लाख का जुर्माना

0
Doctor and school owner caught stealing electricity in Hilsa town, fined Rs. 3.68 lakh
Doctor and school owner caught stealing electricity in Hilsa town, fined Rs. 3.68 lakh

हिलसा (नालंदा दर्पण)। बिजली विभाग की सख्ती और नियमित छापेमारी के बावजूद बिजली चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हिलसा नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए गठित टीम ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनमें एक प्रतिष्ठित डॉक्टर भी शामिल हैं।

छापेमारी टीम ने लॉर्ड कृष्णा हॉस्पिटल (काली स्थान) के संचालक डॉक्टर अविनाश चंद्र को मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग ने डॉक्टर पर 3,07,127 रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

इसी तरह धर्मेंद्र कुमार, जो हनुमान नगर स्थित एक नीजि स्कूल का संचालक हैं, उन्हें भी मीटर बायपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ 61,664 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के मामलों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी। विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। बिजली चोरी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह ईमानदार उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त बोझ भी बनाता है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यदि डॉक्टर और स्कूल संचालक जैसे शिक्षित लोग भी इस तरह के काम में लिप्त हैं तो समाज में ईमानदारी की अपेक्षा किससे की जाए? कुछ निवासियों ने प्रशासन की सराहना की। जबकि कुछ ने यह भी सवाल उठाए कि विभाग की गश्त और निगरानी पहले क्यों नहीं की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version