नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरपुरा गांव में बीती रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक को चुराकर गांव के बाहर ले जाकर आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पीड़ित परिवार सहमे हुए हैं।
पीड़ित बाइक मालिक नवल कुमार सिन्हा ने नगरनौसा थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनकी बाइक (गाड़ी नंबर: बीआर 01 बीएल 7704, ग्लैमर) घर के मुख्य दरवाजे पर खड़ी थी।
नवल कुमार ने कहा, “रविवार की रात मैं बाइक दरवाजे पर खड़ी कर सोने चला गया। सुबह जब जागा तो बाइक वहां नहीं थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव के पास एक पाइन में बाइक जली हुई पड़ी है। जब वहां पहुंचा तो देखा कि यह मेरी ही बाइक थी, जो पूरी तरह जल चुकी थी।”
इस घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। लेकिन अपराधियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नगरनौसा थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी
- बिहारशरीफ में बनेगा भव्य क्लॉक टावर, नगर को लगाएगा चार चाँद
- इस अधिकार का लाभ उठाएं अभिभावक, प्रायवेट स्कूलों में बच्चों का कराएं मुफ्त नामांकन
- राजगीर के लिए 2024 से बेहतर गोल्डन इयर साबित होगा 2025
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्मानित दिव्यांग गोल्डी का भव्य स्वागत