नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव से दक्षिण पंसखुरवा खंधा में मंगलवार के सुबह करीब 10 बजे करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई दो सगी बहनों का पाइन में डूबने से मौत हो गयी।
मृतक की पहचान मोनीयमपुर गांव निवासी रामसूचित यादव के 14 वर्षीय रानी कुमारी व 12 वर्षीय लभली कुमारी के रूप में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बच्चियां करमा पर्व को लेकर मिट्टी व झाड़ लाने गई थी। इसी दौरान दो बच्चियां पाइन में डूब गई। जिससे मौके पर दोनों बच्चियां की मौत हो गयी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ़ भेज दिया।
इधर एक साथ दो बच्चियां की मौत की खबर पर पूरा गांव में अचानक कोहराम मच गया और मातम पसर गया।
- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चंडी का बेलधन्ना, एक की मौत, चार जख्मी
- भाई की नौकरी ने ली बहन की जान, पति ने तीज के दिन गला दबाकर मार डाला
- नालंदा एसपी द्वारा थरथरी थानेदार को सस्पेंड करने का खामियाजा भुगत रही है यह पीड़िता
- नाबालिग संग रेप मामले में उप मुखिया को 22 साल कठोर कारावास की सजा
- नालंदा पुलिस पर बालू माफियाओं का हमला, गिरियक थानेदार का सिर फूटा, दो पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी