राजगीर (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के गिरियक रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत भादवा गांव के समीप नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने एक ई-रिक्शा बुकिंग करने के बाद चालक को पहले नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया और उसके बाद ई-रिक्शा लूट कर चलते बने। वहीं बेहोश चालक को सड़क किनारे फेंक दिया।
इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने वेहोश चालाक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां होश में आने के बाद पीड़ित चालक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजनों ने बताया कि सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र अंतर्गत बारहबीघा गांव निवासी 18 वर्षीय धर्मवीर कुमार ई-रिक्शा चलाता हैं। घटना के दिन कुछ लोगों ने भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल से बिहारशरीफ जाने के लिए उनका ई-रिक्शा भाड़े पर बुक किया। बुकिंग के बाद जैसे ही वह अपनी ई-रिक्शा कुछ दूर पहुंचा कि इसी दौरान एक बदमाशा का दूसरा साथी मिल गया। लिहाजा दोनों ने रुकने को कहा और कुछ खाने को दिया। जिसके कुछ देर बाद ही चालक धर्मवीर बेहोश हो गया।
इसके बाद नशाखुरानी गिरोह के बदमाशों ने बेहोश चालक को रहुई थाना क्षेत्र के भादवा गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। देर रात कुछ होश में आने के बाद सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक से उसने अपनी आपबीती सुनाई और उसका फोन लेकर स्वजनों को कॉल किया।
इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए, जहां उसका इलाज जारी हैं। स्थानीय थाना इस बात की सूचना दे दी गई है। पीड़ित के ठीक होते ही रहुई थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया जाएगा।
बिहारशरीफ में ब्राउन शुगर की गिरफ्त में आए एक और युवक की मौत
ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार
ट्वीटर X से Video Story Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका
फेसबुक से Video Story Reels Download करने का आसान तरीका
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट