बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे गंभीर नशा की गिरफ्त में आकर लोगों की मौतों की बढ़ती जा रही है। इसी बीच लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर इलाका में फिर एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक दीपनगर बाजार निवासी अनिल साव के 28 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार बताया जाता है।
खबरों के अनुसार युवक बेहोशी की हालत में एक गैरेज के समीप ऑटो पर पड़ा हुआ था। जिस पर जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने मृतक के परिजन को सूचना दी। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी पूजा कुमारी के अनुसार अखिलेश अहले सुबह करीब 3 बजे बाजार समिति फल लाने की बात कह कर घर से निकला था। वह बाजार समिति से ही फल खरीद कर बेचा करता था। इस दौरान सुबह करीब 4 बजे के करीब मोबाइल पर बात हुई तो अखिलेश ने बताया कि सामान नहीं मिला है। इसके बाद वह घर वापस लौटने की बात कही थी।
विधवा पूजा कुमारी ने बताया कि जब पति अखिलेश को सुबह करीब 5 बजे सुबह फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद एक नंबर से फोन आया तो पता चला कि रामचंद्रपुर में एक ऑटो पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार मृत युवक का मोबाइल, पैसा और बाइक गायब था। जबकि उसके पास ब्राउन शुगर की पुड़िया और इंजेक्शन फेंका हुआ था। मृतक युवक नशा की आदत का शिकार था। आशंका है कि ब्राउन शुगर और नशे की सुई लेने के कारण उसकी मौत हुई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए।
ACS केके पाठक के प्रयास से स्कूली शिक्षा में दिख रहा सुधार
ट्वीटर X से Video Story Reels डाउनलोड करने का आसान तरीका
फेसबुक से Video Story Reels Download करने का आसान तरीका
जर्जर सड़क को लेकर भड़के दर्जनों गांव के ग्रामीण, चुनाव में देंगे वोट की चोट