अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      खुले में शौच के दौरान दो सगे भाई की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

      नालंदा दर्पण डेस्क। राजगीर थाना के चकपर गांव में खुले में शौच करने के दैरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

      मृतकों की पहचान साइडपर गांव निवासी रघुनंदन राजवंशी के पुत्र जीतू कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है।

      खबरों के मुताबिक रेलवे द्वारा भवन निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था। दोनों भाई वहीं शौच के लिए गए थे। इसी बीच अचानक बिट्टू पानी में गिर गया। भाई को पानी में डूबता देख जीतू उसे बचाने गया और दोनों गहरे पानी में चले गए।

      आनन-फानन में आस पास के लोग दौड़ कर दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है।

      घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राजगीर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!