Home इस्लामपुर वाहन चेकिंग के दौरान मीडिया की धौंस जमाने वाले 3 युवक समेत...

वाहन चेकिंग के दौरान मीडिया की धौंस जमाने वाले 3 युवक समेत 4 लोग गए जेल

0

इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। स्थानीय  इसलामपुर थाना पुलिस ने सरकारी कार्य मे वाधा उत्पन्न करने वाला चार लोगो को गिरप्तार किया।

During vehicle checking 4 people including 3 youths who bullied the media went to jail 1दारोगा रामाकांत राम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेमलेट के चलने वालों से चलान रसीद काटा जा रहा था। इसी क्रम में बिना हेमलेट पहने एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। उसके बाइक चालक को भी चलान रसीद काटकर दिया गया।

इसके बाद उन तीन युवकों ने अपने आप को मीडियाकर्मी बताकर फोटो खींचने के साथ हंगामा मचाने लगे। इसके बाद उलझने का प्रयास कर सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने लगा।

इस उपरांत तीनों युवक के साथ उनके एक सहयोगी को गिरप्तार कर लिया गया और इस सवंध मे सरकारी कार्यो मे बाधा उत्पन्न करने  की कारवाई करते हुए गिरप्तार चारों युवक को हिलसा कारा भेज दिया है।

गिरफ्तार लोगों में जहानवाद जिला के मुरगांव गांव के नंदन कुमार, कुंदन कुमार, लक्ष्मण कुमार, योगेंद्र चौधरी शामिल है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version