अन्य
    Tuesday, April 29, 2025
    अन्य

      चंडी-हथकट्टा रोड में ई-रिक्शा चालक की गोलियों से भूनकर हत्या

      चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चंडी-हथकट्टा रोड पर बारा मोड़ के पास एक ई-रिक्शा चालक की अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धर्मवीर प्रसाद के रूप में हुई है, जिसे बदमाशों ने 5-6 गोलियां मारीं। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब धर्मवीर हिलसा कोर्ट से अपने तलाक के मामले में हाजिरी लगाकर अपने गांव गोपी बिगहा लौट रहा था। 

      प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मवीर प्रसाद का अपनी पत्नी पिंकी कुमारी से पिछले 7-8 वर्षों से तलाक का मुकदमा हिलसा कोर्ट में चल रहा था। गुरुवार को वह अपने ई-रिक्शा से कोर्ट में पेशी के लिए गया था। पेशी के बाद जब वह वापस लौट रहा था, तभी बारा मोड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे और धर्मवीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

      धर्मवीर के परिजनों ने इस हत्याकांड के लिए उसकी पत्नी पिंकी कुमारी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि पिंकी ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रची और अपराधियों के जरिए इसे अंजाम दिलवाया। परिजनों का कहना है कि तलाक के मामले को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते यह वारदात हुई। हालांकि अभी तक इस दावे की पुष्टि के लिए कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।

      घटना की सूचना मिलते ही हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे निजी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। लेकिन अभी तक घटना के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ में जुटी है।

      इस वारदात के बाद चंडी और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को इस पर सख्ती से लगाम लगानी चाहिए।

      फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। यह देखना बाकी है कि इस हत्याकांड के पीछे की असल वजह क्या थी और क्या परिजनों के आरोपों में सच्चाई सामने आ पाती है। जांच के नतीजे आने तक यह मामला चर्चा का विषय बना रहेगा।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!
      ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य