Home नालंदा E-Shikshakosh Portal Data Entry: DEO ने सभी BEO को थमाया शो कॉज,...

E-Shikshakosh Portal Data Entry: DEO ने सभी BEO को थमाया शो कॉज, होगी कार्रवाई

*बार-बार निर्देश के बाद भी नहीं शुरू हुई पोर्टल पर छात्रों की एंट्री, 2445 स्कूलों में से मात्र 892 ने ही की पोर्टल पर छात्रों की इंट्री*

E-Shikshakosh Portal Data Entry DEO gave show cause notice to all BEO, action will be taken

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। E-Shikshakosh Portal Data Entry बिहार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा इंट्री ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर करना था।

इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा बार-बार नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को सख्त निर्देश दिया जा रहा था। डीईओ के द्वारा भी जिले के सभी 20 प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों को इसके लिए आदेश निर्गत किया जा रहा था।

लेकिन विभागीय समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले के कुल 2445 सरकारी विद्यालयों में से अब तक मात्र 892 स्कूलों के द्वारा ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा इंट्री की गई है। शेष 1553 स्कूलों के द्वारा अभी तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा इंट्री का कार्य शुरू भी नहीं किया गया है।

इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अब सभी 20 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीईओ ने लिखा है कि बार-बार निर्देश के बाद भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा स्कूलों से डाटा इंट्री का कार्य शुरू नहीं कराया गया है। यह उनके कार्य के प्रति लापरवाही, कार्य में रुचि नहीं लेना तथा उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना का द्योतक है।

डीईओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 23 जून तक सभी विद्यालयों का शत प्रतिशत स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा इंट्री पोर्टल पर करने का सख्त निर्देश दिया है। 23 जून तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version