अन्य
    Thursday, November 14, 2024
    अन्य

      परिजनों ने युवती की हत्या कर गाँव में ही दफनाया, जाँच में जुटी पुलिस

      Dead body of a teenage girl found buried in the village itself police engaged in investigation 1नालंदा दर्पण डेस्क। सारे थाना पुलिस ने ओदा गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी का दफनाया हुआ शव बरामद किया है। जिसकी पहचान सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत ओदा गाव निवासी साहू चौधरी के 16 वर्षिय पुत्री बबली कुमारी के रूप में की गई है।

      गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि घर वालों के द्वारा ही युवती की हत्या कर उसके शव को दफनाया गया है। फिलहाल सारे थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हैं।

      पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किशोरी की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या की है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!