नालंदा दर्पण डेस्क। युवा विकास केंद्र त्रिपुरा के द्वारा हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का सात दिवसीय आयोजन किया गया। 23 नवंबर से 29 नवंबर तक इस फेस्टिवल में इंडोनेशिया, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश एवं भारत के 25 राज्यों के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस फेस्टिवल में बिहार राज्य की ओर से सृजन के युवा कलाकारों ने बिहार राज्य की सम्पूर्ण संस्कृति और विरासत को अपने कला के माध्यम से प्रस्तुत किया। युवा कलाकारों ने भगवान बुद्ध, महावीर कि सत्य और अहिंसा के संदेशों को दिया।
वहीं चंद्रगुप्त, चाणक्य, राजकमल और वीर कुंवर सिंह की वीर गाथा को तथा भिखारी ठाकुर,महेंद्र मिश्र के गीत पूर्वी के साथ-साथ बिहार के पवित्र छठ पर्व को अपनी मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति कर बिहार की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर रखा और सभी का मन मोह लिया।
बिहार टीम की ओर से सृजन के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र उदय कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, प्रेमकुमार, रामसेवक, राहुल, रोशन, विकास विवेक, निशा कुमारी, कृपा कुमारी, कुमारी नंदिनी, अंजली कुमारी कलाकारों के रूप में सराहनीय भूमिका रही।
हेरिटेज फेस्टिवल 2023 मे बिहार की संस्कृति एवं विरासत को प्रस्तुत करके लौटे कलाकारों को संस्था महासचिव पृथ्वीराज, वरिष्ठ समाज सेवी डॉ अमित कुमार पासवान, कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार, संत जेवियर’ एस इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद, समाजसेवी नलिन मौर्य, लाल बहादुर प्रसाद, शिक्षक पंकज कुमार, गोपाल भदानी अमन कुमार, पंकज कुमार, मधु रानी मधु रानी, ज्योति कुमारी, दिनेश कुमार आदि ने नालंदा स्टेशन पर भव्य स्वागत किया।
- बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रहा है यह वृद्धाश्रम केन्द्र
- महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य की 83 वर्षीया माँ की गला रेतकर हत्या
- जिला जज ने संविधान सप्ताह उत्सव के तहत आयोजित विधिक सेवा शिविर का किया उद्घाटन
- 6 दिन से लापता हैं सूर्य मंदिर तालाब में नहाने निकली यह वृद्ध महिला
- प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, ससुराल वाले फरार
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M2N1Kn0hZBw[/embedyt]