Home अपराध पानी पटवन को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या

पानी पटवन को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या

0

नालंदा दर्पण डेस्क। इन दिनों समूचे नालंदा जिले में बेख़ौफ़ बदमाश गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यहां छोटी मोटी बातों को लेकर भी गोलीबारी और सरेआम हत्या आम बात हो गई है।

ताज़ा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापुर गांव से सामने आया है। जहाँ बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक केसरी यादव का 50 वर्षीय पुत्र विनोद यादव बताया जाता है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज 19 मई की सुबह करीब 7.30 बजे दीपनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि गोलापुर गांव में एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुयी।

पुलिस के द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुँचकर जख्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीडित पक्ष के द्वारा बताया गया कि चचेरा भाई डोमन यादव एवं अन्य ने विनोद यादव को बात करते हुये गर्दन में सटाकर गोली मार दिया। घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या पानी पटवन को लेकर सुबह में हुआ विवाद बताया गया है।

फिलहाल स्थानीय थाना पुलिस सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान में जुटी है। आरोपी को पकड़ने के लिये छापामारी कर रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त कर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version