इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बीती रात स्थानीय इसलामपुर थाना के सोनमा गांव में सीताशरण प्रसाद के गौशला मे आग लगने से हजारों की संपति नुकसान हो गया।
इस अगलगी में तीन मवेशी बुरी तरह से झुलस गए। जिसमें एक मवेशी की मौत हो गयी , वहीं जबकि घायल दो मवेशी की हालत गंभीर है।
पीडित पशुपालक ने बताया कि दुधारु गाय मवेशी की मौत हो गया है। और दोनों घायल मवेशियो की हालत ठीक नहीं है। गौशाला में आग का धुआं दिखाया गया था। लगता है कि उसी आग की चिंगारी से आग लगने से घटना घटी है। लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया है।
भाकपा माले सचिव उमेश पासवान ने प्रशासन से पीडित को उचित मुआवजा देने के साथ पीडित मवेशियों को इलाज करवाने की मांग की है।