बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार नालंदा जिले में प्रथम चरण का नामांकन शुरू हो गया है। इस बार जिले में पैक्स के निर्वाचन को पांच चरणों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक चरण के तहत मतदान और मतगणना की प्रक्रिया अलग-अलग तिथियों पर होगी।
प्रथम चरण में जिले के चार प्रमुख प्रखंडों- बिहार शरीफ, रहुई, अस्थावां और सरमेरा के कुल 53 पैक्सों में चुनाव होगा। इनमें बिहार शरीफ प्रखंड के 16, रहुई के 12, अस्थावां के 18 और सरमेरा के 07 पैक्स शामिल हैं। नामांकन की प्रक्रिया 11 से 13 नवम्बर तक जारी रहेगी। जबकि 14 से 16 नवम्बर के बीच संवीक्षा का कार्य किया जाएगा।
इसके बाद 19 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 26 नवम्बर को होगा और उसी दिन या अगले दिन 27 नवम्बर को मतगणना का कार्य संपन्न होगा।
इसके अतिरिक्त द्वितीय, तृतीय, चौथे और पंचम चरण के निर्वाचन की प्रक्रिया भी निर्धारित तिथियों के अनुसार पूरी की जाएगी। द्वितीय चरण के लिए नामांकन 13 से 16 नवम्बर तक होगा और मतदान 27 नवम्बर को होगा।
तृतीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन 16 से 18 नवम्बर तक होगा, जबकि मतदान 29 नवम्बर को होगा। वहीं चौथे चरण के लिए नामांकन 17 से 19 नवम्बर के बीच होगा, और मतदान 1 दिसम्बर को होगा और पंचम चरण में नामांकन 19 से 21 नवम्बर तक होगा, जबकि मतदान 3 दिसम्बर को होगा।
प्रथम चरण के पैक्सों में प्रमुख रूप से बिहार शरीफ प्रखंड के कोरई, छबीलापर, डमरावां, तिउरी, तंगी, तेतरावा, परोहा, पलटपुरा, पावा, महम्मदपुर, मुरौरा, मेघी-नगमा, वियावानी, सरबहदी, सीगथु और हरगावा सहित अन्य पैक्स शामिल हैं।
रहुई प्रखंड के अंबा, ईतासंग भदवा, इमामगंज, उतरनामा, दोसूत, पैठना, मय फरीदा, रहुई नगर पंचायत, सुपासंग, सोनसा, सोसंदी, हवनपुरा के पैक्स भी इस चरण में होंगे।
अस्थावां प्रखंड में अंदी, अस्थावां नगर पंचायत, उगावा, ओईयाव, ओन्दा, कटहरी, कैला, कोनन्द, गिलानी, जाना, जियर, डुमरावां, नेरुत, नोआवा, महम्मदपुर, मालती, मुर्गियाचक और सारे पैक्स शामिल हैं। सरमेरा प्रखंड के इसुआ, केनार, चेरो, धनुकी, मीरनगर, ससौर और हुसैना पैक्स में भी नामांकन शुरू हो गया है।
इस बार के पैक्स निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन प्राधिकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के निर्वाचन अधिकारियों के रूप में कार्य करेंगे और चुनाव संबंधी सभी कार्यों का समन्वय करेंगे। इस निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
- निर्वाचन प्राधिकार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक को लगाई फटकार
- सोहसराय NH-20 पर भीषण हादसा, वकील पिता-पुत्र की मौत, पत्नी-बेटी और ड्राइवर गंभीर
- भगवान महावीर महोत्सव का भव्य आगाज, पावापुरी अहिंसक क्षेत्र घोषित
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान