इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के श्रवण कुमार, जो भारत स्वर्णकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष है, उन्होंने बताया कि नवादा जिला हिसुआ के मुंशी डीह टोला में विगत दिनों रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने इस प्रकार की हृदय विदारक घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में संघ के लोग पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा है और जितना बन पड़ेगा, पीड़ित परिवारों को सहयोग किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से पीड़ित को सहयोग करने की अपील करते हुए सरकार से उसके परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग की है। ताकि पीडित परिजनों को राहत मिल सके।
- इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत
- निरंकारी सेवा मंडल की ओर से चलाया गया सफाई अभियान
- महापर्व छठ के मौके पर आरसीपी सिंह के गाँव में ‘विधायक जी’ हैं अश्लील नाच के आयोजक !
- दामोदरपुर बल्धा के मुखिया पति का नर्तकी के अश्लील डांस पर रुपए लुटाते वीडियो वायरल
- छोटकी औंगारी धाम के नाम से प्रसिद्ध है वुद्धदेवनगर भगवान भास्कर का मंदिर