बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर के शिवपुरी मोहल्ला में किराए के कमरा में रह रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का वायरल होना है।
खबरों के अनुसार मृतक छात्र सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी नरेश सिंह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है। वह शिवपुरी मोहल्ला में कियाए के कमरे में रहता पढ़ाई कर रहा था।
मकान मालिक द्वारा इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई।
इस मामले में लहेरी थाना पुलिस के घटना स्थल से एक सुसाइ़ड नोट मिला है, जिसमें उसने एक युवती पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। पुलिस उसी आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
सुसाइड नोट राहुल ने यह लिख छोड़ा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे उसका कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में लड़की के परिवार एवं पुलिस के द्वारा उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा है। इसी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है।
मृतक के चाचा के अनुसार तीन दिन पहले एक युवती ने सोशल मीडिया पर उसका वीडियो अपलोड करने की शिकायत थाना में की थी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने युवक को थाना में बुलाकर पूछताछ की थी। जिसके बाद युवक मानसिक रूप से दबाव में था। उसी दबाव की वजह से युवक ने खुदकुशी की है।
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा
एक माह बाद भी फर्जी नगर शिक्षक को नहीं ढूंढ पाई है पुलिस
निगरानी ने फर्जी नियोजित शिक्षक के खिलाफ थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी