इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु संत जोसफ पब्लिक स्कूल खुदागंज बाजार के निदेशक विक्की कुमार सिंह को राजधानी पटना के होटल मौर्या में आयोजित शिक्षा सम्मान समारोह में सिक्किम के राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र, एवम प्रस्सति पत्र देकर शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
इस दौरान राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने कहा कि नालन्दा शुरू से ही ज्ञान की भूमि रही है।आने वाले दिनों में कोई भी ताकत नालन्दा की विश्व गुरु बनने से नही रोक सकता है।
वहीं निदेशक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का लक्ष्य लोगो में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है। शिक्षा ही एक ऐसा अस्त्र है जिससे आप चांद एवं मंगल ग्रह पर भी फतह हासिल कर सकते है।
निदेशक के सम्मानित होने पर पनहर की मुखिया सलमा खातून जिला परिषद सदस्य अनुराधा देवी सहित खुदागंज के बुद्धिजीवियों ने खुशी जाहिर कर निदेशक को बधाई दी है। निदेशक के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसीपल विवेक गोस्वामी,उपप्रधान सुशील कुमार,नीतू सिंह, पुनीत सिंह, गौतम कुमार पांडेय, सचिन कुमार, अंजलि, कोमल, अमरेश कुमार,चंदन प्रजापति आदि ने निदेशक को बधाई दी है।
सीएम नीतीश कुमार के हरनौत में वोट नहीं देने पर मुखिया के गुर्गों ने वोटरों को पीटा, कई जख्मी
इसलामपुर नगर पंचायत की अनोखी पहल ‘नेकी दीवार’ की सर्वत्र हो रही प्रशंसा
धान के पुंज-बोझा में आग लगी, कार सवार बदमाशों ने युवक से बाइक छीना
दहेजलोलुपों ने जहर देकर मां-बेटी-बेटा को एक साथ मार डाला,सास गिरफ्तार
सांसद कौशलेन्द्र ने संसद में उठाई राजगीर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाने की माँग, क्योंकि…