हिलसा (नालंदा दर्पण)। बदमाशों ने आज सुबह नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के अरपा पंचायत के पूर्व मुखिया पति अजित कुमार सिंह को गोली मार दी। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक, अजीत कुमार सिंह धान रोपनी के लिए खेतों की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश गांव के समीप ही अजित कुमार सिंह को गोली मारकर फरार हो गया। गोली कंधे में लगी है।
आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि जमीन विवाद को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस बदमाशों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
- ठनका की चपेट में आने से 2 चरवाहा की अकाल मौत
- दुर्घटना में मौत पर अब मुआवजा पोर्टल के माध्यम से मिलेगा लाभ
- चिक्सौराः पैसे की लेन-देन को लेकर युवक की प्राइवेट पार्ट कूचकर निर्मम हत्या
- जिलाधिकारी ने ग्रामीण इलाकों में किए गए कुओं के जीर्णोद्धार की समीक्षा बैठक की
- नलजल योजना में हजारों घर कनेक्शन से वंचित, बीपीआरओ का वेतन बंद