इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। स्थानीय इसलामपुर बाजार में चोर-उच्चकों की करतूत की आए दिन सामने आती रहती है। खासकर महिलाओं के साथ टप्पाखोरी आम बात हो गई है।
आज फिर यहाँ समान की खरीदारी करने के दौरान एक महिला की झोला से नगद समेत हजारों के सामान उच्चके ले उड़े।
मुरगांव गाँव निवासी पीडिता रिंकु देवी ने बताया कि समान खरीदने के दौरान उच्चकों ने पलास्टिक के झोला को काटकर उसमें रखे बैग निकाल लिए। उस बैग में नगद 200 रुपए के आलावे सोने की जितीया जेवर और मोबाइल थे। उच्चके सब उड़ाकर चलते बने।