चुनावनालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

हिलसाः राजद प्रवक्ता शक्ति यादव भी हारे, प्रेम मुखिया की धमाकेदार जीत!

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा विधानसभा सीट पर चुनावी नतीजों ने सबको चौंका दिया! राजद के कद्दावर नेता और पार्टी प्रवक्ता शक्ति यादव को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं। उनकी जगह जदयू उम्मीदवार प्रेम मुखिया ने शानदार जीत हासिल कर सभी को हैंरान कर दिया।

चुनावी मैदान में शक्ति यादव को राजद का मजबूत चेहरा माना जा रहा था। पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गजों ने उनके लिए प्रचार किया, रैलियां कीं और वादों की झड़ी लगा दी। लेकिन जनता ने कुछ और ही फैसला सुनाया। प्रेम मुखिया ने शक्ति यादव को 15 हजार से अधिक वोटों से पछाड़ दिया।

आधिकारिक नतीजों के अनुसार प्रेम मुखिया को कुल 94,446 वोट मिले, जबकि शक्ति यादव को महज 79,093 वोट ही नसीब हुए। यह अंतर करीब 15,353 वोटों का रहा, जो हिलसा की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर माना जा रहा हैं।

राजद के लिए यह हार भी किसी झटके से कम नहीं। शक्ति यादव पार्टी के मुखर प्रवक्ता रहे हैं, जो टीवी डिबेट से लेकर सोशल मीडिया तक पर राजद की आवाज बुलंद करते थे। उनकी हार से पार्टी के अंदर हलचल मच गई हैं। नीचे देखें हिलसा विधानसभा सीट पर किस उम्मीदवार को कितने वोट मिलें हैं…

Hilsa RJD spokesperson Shakti Yadav also lost Prem Mukhiya landslide victory 1
Hilsa RJD spokesperson Shakti Yadav also lost, Prem Mukhiya’s landslide victory!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!