इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। हिंदुस्तान पेट्रोलियम करपरोशन.लिमिटेड पटना LPG का वार्षिक सम्मेलन सुकदेव इन होटल गया में सम्पन्न हुई। उसमें पटना रीजनल ऑफिस के सारे अधिकारी मौजूद थे। गया सेल्स एरिया औऱ सासाराम सेल्स एरिया के सारे गैस एजेंसी संचालक मौजूद रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा पदान करने के लिए HPCL पटना महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह द्वारा इसलामपुर के प्रमोद HP गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रेखा सिन्हा को समानित किया।
सबसे ज्यादा नया गैस कनेक्शन के लिए HPCL पटना के विलियंस अधिकारी कृष्ण कांत ने सील्ड देकर सम्मानित किए। उपभोक्ताओं को गैस की कभी परेशानी नहीं हो इस कारण सिंगल सिलेंडर बाले को डवल सिलेंडर किए।
इस कारण HPCL पटना के महाप्रबंधक MK सिंह और पटना LPG बॉटलिंग प्लांट के प्रबन्धक राकेश कुमार सिन्हा ने रेखा सिन्हा को सील्ड देकर सम्मानित किए। इसअवसर पर HPCL LPG पटना रीजनल ऑफिस के सीनियर सेल्स ऑफिसर सूरज रंजन , उज्जवलप्रकाश, अभिकान्त औऱ मनीष सिन्हा एवं सारे HP गैस के डीलर के साथ बिहार शरीफ रोटरी क्लब के फ़ेलोशिप चेयरमैन माजूद थे।
इस अवसर पर प्रमोद HP गैस एजेंसी की प्रोपराइटर रेखा सिन्हा ने कहा कि जो भी सील्ड हमें मिला, उसमें हमारे ऑफिस स्टॉफ, मैकेनिक, देलेभरी मैन और भेंडर की पूर्णतः योगदान है। हमारे गैस भेंडर सर्दी, गर्मी,बरसात चाहे कूछ भी हो उपभोक्ताओं को गैस पहुंचाते रहते है। भेंडर सराहनीय काम करते है। भेंडर नया कनेक्शन तथा DBC भी करवाते है और हर उपभोक्ताओं को गैस चेक करके ही देते है।
कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री भी अमृत महोत्सव में पूरे ऑर्मी बटालियन आकर रेखा सिन्हा को सम्मानित किए थे।