अन्य
    Friday, November 1, 2024
    अन्य

      हदः बिहार शरीफ सदर अस्पताल में मरीज को ग्लूकोज की जगह चढ़ाया पानी !

      "इसके पहले मरीज का वैक्सीनेशन गलत किया गया था। एचआईवी पॉजिटिव मरीज का ब्लड दूसरे मरीज को चढ़ा दिया गया था...

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ सदर अस्पताल की सड़-गल गई है। अस्पताल के व्यवस्था पर आए दिन सवाल खड़े हो रहे हैं।

      ताजा खबरों के अनुसार बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज को स्ट्रैचर नहीं दिया गया। उसके बाद डॉक्टर ने इलाज के दौरान ग्लूकोज की जगह पानी चढ़ा दिया।

      साथ ही बोतल को टांगने के लिए स्टैंड नहीं होने पर मरीज के परिजनों को करीब आधे घंटे तक बोतल पकड़ कर खड़े रहना पड़ा। इस प्रकार के कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

      इससे पहले भी सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा मरीज के इलाज का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मरीज का वैक्सीनेशन गलत किया गया था। इसके अलावा एचआईवी पॉजिटिव मरीज का ब्लड दूसरे मरीज को चढ़ा दिया गया था।

      कुछ इसी प्रकार के सदर अस्पताल के कई मामले हैं जो कि सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद अस्पताल के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

      हालांकि इस मामले में जब सदर अस्पताल के डीएस आर एन प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। इस पूरे मामले में जांच की जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!