नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा दर्पण न्यूज साइट में प्रकाशित खबर का एक बार फिर असर हुआ है।
नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बेन प्रखंड के नोहसा पंचायत के बुल्ला बिगहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमिया से संबंद्ध कर दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय आदेश-2025 दिनांकः 26.05.2022 के तहत लिखा है कि नव प्राथमिक विद्यालय बुल्ला बिगहा का अपना भवन नहीं रहने के कारण तत्काल प्रभाव से उक्त विद्यालय को उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमिया प्रखंड बेन से संबंद्धित किया जाता है।
उन्होंने आगे संबंधित प्रधानाध्यपक को निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही संबंद्ध विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय का अपना भवन निर्माण होने के उपरांत नवनिर्मित भवन में विद्यालय का संचालन करेंगे।