सरकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे नालंदा डीएम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के कोचरा पंचायत में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर अचानक सरकारी योजनाओं के बारे में जायजा लेने पहुंच गये।
इस दौरान पंचायत के ग्रामीणों ने सरकारी तौर पर नल से जल नहीं मिलने की गडबडी और नल की सप्लाई पाइप मे मोटर लगाने, नली गली के विकास कार्य करवाने, श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने, स्कूल के भवन बनवाने, शिक्षकों की कमी दूर करवाने, केवाली गांव में जगह बदलकर कर सामुदायिक भवन बनवाने गुहार लगाई।
इस दौरान डीएम ने लोगों आश्वासन देते हुए इस सबंध में अधिकारियों एंव पंचायत मुखिया को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए।
पंचायत मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 9,6,12,15,3,2 के लोगों ने नल जल के अलावे अन्य समस्या से अवगत करवाया है। इस पर उन्होने अधिकारियों को समस्याओं से लोगो को निजात दिलवाने का निर्देश दिये हैं।