गाँव जेवारनालंदाहिलसा

सरकारी योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे नालंदा डीएम से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के कोचरा पंचायत में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर अचानक सरकारी योजनाओं के बारे में जायजा लेने पहुंच गये।

Villagers appealed to Nalanda DM who came to take stock of government schemesइस दौरान पंचायत के ग्रामीणों ने सरकारी तौर पर नल से जल नहीं मिलने की गडबडी और नल की सप्लाई पाइप मे मोटर लगाने, नली गली के विकास कार्य करवाने, श्मशान घाट की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाने, स्कूल के भवन बनवाने, शिक्षकों की कमी दूर करवाने, केवाली गांव में जगह बदलकर कर सामुदायिक भवन बनवाने गुहार लगाई।

इस दौरान डीएम ने लोगों आश्वासन देते हुए इस सबंध में अधिकारियों एंव पंचायत मुखिया को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए।

पंचायत मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड संख्या 9,6,12,15,3,2 के लोगों ने नल जल के अलावे अन्य समस्या से अवगत करवाया है। इस पर उन्होने अधिकारियों को समस्याओं से लोगो को निजात दिलवाने का निर्देश दिये हैं।

बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख रुपए नगद समेत 18 लाख रुपए के जेवरात ले उड़े चोर

चंडी के गौरी बिगहा गाँव में ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ नशे में धुत 3 युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गंदी वर्दी पहने देख भड़के एडीजी, एक साल का वर्दी भत्ता मिलने पर लगाया रोक

कॉलेज से एक लाख चालीस हजार रुपए चोरी कर फ़रार हुआ गार्ड, घटना सीसीटीवी में कैद

एटीएम मशीन को तोड़कर 8.78 लाख की नगद चोरी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker