अन्य
Saturday, January 11, 2025
अन्य

महादलित टोला में पीसीसी और नाली का उद्घाटन, बोली जिप सदस्य- इन गांवों के विकास एक करोड़ स्वीकृत

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अर्चना सिंहा ने गुलजार बाग महादलित टोला में मेन रोड से सार्वजनिक शौचालय तक जिला परिषद की पंचम राज्य वित आयोग योजना से 6.54 लाख लाख रुपए की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क और नाली का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से डा. भीमराव अम्बेदकर, कर्पूरी ठाकुर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी के विचार पर राज्य सरकार चलकर कार्य कर रही है, ठीक उसी विचारधारा के साथ इसलामपुर पश्चिमी क्षेत्र मे चौमुख विकास कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत से क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे विकास कार्य किया जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल गयी है। इसमें इचहोस, संडा, अमनावा, चरनटई, दीनदयालगंज, मोहीउद्घीनगर, खोरमपुर आदि गांव शामिल है।

इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सुमन पटेल, गोरेलाल, विकी कुमार, सर्वेश कुमार, रंजीत कुमार, सुभाष प्रसाद, शनी पटेल, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।

संबंधित खबर

error: Content is protected !!