अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      फोर लेन सड़क निर्माण कार्य के नाईट गार्ड की मौत, परिजनों ने किया गावर कंपनी में तोड़फोड़, सड़क जाम

      गिरियक (नालंदा दर्पण)। आज गुरूवार की सुबह पावापुरी ओपी स्थित करमपुर गाँव में गावर कंस्ट्रक्शन विभाग कार्यालय के समीप उस वक़्त अफरातफरी मच गयी, जब  फोर लेन सड़क निर्माण कार्य के नाईट गार्ड की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने कार्यालय के सामने शव के साथ मुख्य मार्ग को जाम कर तोड़ फोड़ शुरू कर दिया।

      Night guard of four lane road construction work died family members vandalized Gawar Company road jammed 3बताया जाता है कि मृतक वारसलीगंज थाना निवासी बलवापर गांव निवासी 30 वर्षीय विकास कुमार है, जो हरनौत में चल रहे फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में रात्रि ड्यूटी पर काम कर रहा था। घटना की रात भागन बिगहा थाना स्थित पुल पर रात्रि में ड्यूटी करते हुए सोया था और सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गयी।

      शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने करमपुर गाँव के समीप गावर कार्यालय के पास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

      घटना की सूचना मिलने के बाद पावापुरी, गिरियक एवं कतरीसराय थाना पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।Night guard of four lane road construction work died family members vandalized Gawar Company road jammed 2

      साथ ही परिजनों एवं कंस्ट्रकशन विभाग के लाइज़निंग अधिकारी माजिद खान, अभिषेक और पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत कर पीड़ित को फिलहाल एक लाख रुपए नगद राशि दी गयी और आगे भी पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक राशि मदद करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर परिजन माने।

      इस घटना की सूचना मिलने के बाद राजगीर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, एसडीओ चेतनारायण राय भी गावर कम्पनी कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना के बारे में जानकारी हासिल कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद किये जाने की बात कही। साथ ही सड़क जाम करने और तोड़ फोड़ की घटना पर परिजनों पर काफी नाराज हुए।

      इसके बाद पीड़ित पत्नी विनिता कुमारी को सभी अधिकारीयों की मौजूदगी में गावर कम्पनी द्वारा एक लाख नगद राशि दी गयी।

      इस मौके पर गिरियक इंस्पेक्टर सूर्यमानी, सीओ सोनम राज, पावापुरी थाना ओपी अध्यक्षा अनिता कुमारी, कतरीसराय थाना अध्यक्ष शरद कुमार सिंह, एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई राम बच्चन चौधरी, पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!