29.2 C
Bihār Sharīf
Tuesday, November 28, 2023
अन्य

    नशे में धुत बदमाशों ने युवक को बीच सड़क भीड़ में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस भी देखती रही तमाशा

    Drunken miscreants chased the young man in the middle of the road and beat him up the police also watched the show 2बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के देवीसराय चौक के पास बदमाशों ने बीच सड़क पर नूरसराय के जमुनापुर गांव निवासी रौशन कुमार को जमकर पीटा और उससे 20 हजार रुपए और ड्राइविंग लाइसेंस भी छीन लिए।

    हैरत की बात तो यह है कि इस घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे।Drunken miscreants chased the young man in the middle of the road and beat him up the police also watched the show 3

    पीड़ित रौशन कुमार के अनुसार पेट्रोल लेने के बाद देवीसराय चौक पर कार को पार्क करने के दौरान उसकी कुछ बदमाशों से बहस हो गई। सारे बदमाश शराब के नशे में थे और और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सबने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

    बदमाशों ने इस दौरान उससे 20 हजार रुपए और ड्राइविंग लाइसेंस भी छीन लिए। करीब 20 मिनट तक बीच सड़क पर नशे में धुत सारे बदमाश दौड़ा-दौड़ा कर पिटते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई। यहां तक कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी तमाशा देखते रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!