अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      अंतर्जिला चोर गिरोह का खुलासाः चोरी की 8 बाइक समेत 4 शातिर धराए

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला अंतर्गत बिहार थाना पुलिस ने चोरी के 8 मोटरसाइकिल के साथ 4 अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया है।

      एसपी अशोक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि बिहार थाना की पुलिस व्यवहार न्यायालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी दो संदिग्ध एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे।

      जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम कन्हैया शर्मा एवं कुमार बाल्मीकि प्रीतम उर्फ पप्पू बताया। जब मोटरसाइकिल का सत्यापन किया गया तो यह स्पष्ट हुआ कि यह मोटरसाइकिल रामनवमी जुलूस के दिन अस्पताल मोड़ के पास से चोरी हुई थी। जिसके संबंध में लहेरी थाना में 11 अप्रैल को अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया था।

      पकड़े गए व्यक्तियों से गहराई से पूछता करने पर यह स्पष्ट हुआ कि इन लोगों का मोटरसाइकिल चोरी का एक गिरोह है। जो कि चोरी के मोटरसाइकिल को जमुई जिला के लोगों को बेचते हैं।

      Eight bad guys including indigenous carbines sixers katta brass utensils eight bikes and seven mobile phones were arrested in various casesअनुसंधान में पुलिस टीम बनाकर जमुई जिला बल के पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो अन्य दो अभियुक्त जय हिंद कुमार एवं राणा रणधीर कुमार दोनों थाना क्षेत्र चंद्रदीप जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया एवं जमुई जिला के विभिन्न स्थानों से अन्य चोरी के साथ मोटरसाइकिल को विधिवत रूप से बरामद किया गया।

      इसके संबंध में नालंदा एवं पटना जिला एवं अन्य स्थानों में चोरी की प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। यह लोग पूर्व में भी वाहन चोरी के कांडों में आरोप पत्रित हैं। चोरी की मोटरसाइकिल के बरामदगी के संबंध में अलग से बिहार थाना में कांड दर्ज किया गया है।

      गिरफ्तार अभियुक्तों में नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र के दयानगर गांव निवासी विजय शर्मा का पुत्र कन्हैया शर्मा, चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद का पुत्र कुमार वाल्मीकि प्रीतम उर्फ पप्पू उर्फ संजीव, जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखर गांव निवासी गुरुदेव स्वामी के पुत्र जय हिंद कुमार एवं हैदरा गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र रणधीर कुमार शामिल हैं। बदमाशों के पास से चोरी के कुल 8 मोटरसाइकिल के साथ 4 मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।

      विभिन्न मामलों में देसी कारबाईन, सिक्सर, कट्टा, पीतल के बर्तन, 8 बाइक, 7 मोबाइल समेत 8 बदमाश धराए

      सब्जी की फसल की रखवाली करने गए किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या

      कबीना मंत्री श्रवण कुमार के बेन का बीरबल बिगहा प्रा. विद्यालय, जहाँ यूँ पेड़ के उपर-नीचे पढ़ते हैं मासूम बच्चें

      खबर का असरः बुल्ला बिगहा रा. प्रा. विद्यालय अब उ. म. विद्यालय अमिया से संबंद्ध

      सीएम का गृह जिला, मंत्री का गृह प्रखंड, यूं जीर्ण-शीर्ण झोपड़ी में संचालित है स्कूल, फिर सामने आई शर्मनाक तस्वीर !

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!