इस्लामपुर नगर परिषदः विधायक ने 92 लाख का सड़क-नाला की नींव रखी

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस्लामपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या आठ में छोटकी काली मंदिर से पक्की तालाब स्थित श्री भारत माता परिसर तक 92 लाख 57 हजार 858 रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
विधायक राकेश कुमार रौशन ने शिलान्यास के दौरान बताया कि छोटकी काली मंदिर से पक्की तालाब तक की सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। इस मार्ग पर नालियों की कमी के कारण आसपास के घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस 92 लाख 57 हजार 858 रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क और ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य से न केवल सड़क की स्थिति सुधरेगी, बल्कि जलभराव की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा।
विधायक ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैंने कई ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में सड़क, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास कराया है। जहां आजादी के बाद से सड़कें और नालियां नहीं थीं, उन गांवों में मैंने व्यक्तिगत प्रयासों से योजनाएं लाकर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस्लामपुर नगर परिषद के अंतर्गत जल्द ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जो क्षेत्र की प्रगति को और गति प्रदान करेंगी।
इस सड़क और नाला निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। वार्ड के निवासियों का कहना है कि इस परियोजना से न केवल उनकी रोजमर्रा की परेशानियां कम होंगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्य में भी वृद्धि होगी। इस परियोजना के तहत बनने वाली ढक्कन युक्त नालियां जल निकासी को सुचारू करेंगी, जिससे बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद किरण देवी, उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम, रवि सिंह, संवेदक मृत्युंजय कुमार, उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया अनील यादव, मोहम्मद इमरान जमील, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश खन्ना, प्रेम कुशवाहा, संजय सिंह, बब्लू सिंह, वार्ड पार्षद अमरकांत कुमार, कृष्ण कुमार, टिंकू कुमार, राजद नेता शहाण परवेज, रामप्यारे सिंह, कामेश्वर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इन सभी ने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया और विधायक के प्रयासों की सराहना की।









