अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      चोरों के निशाने पर ज्वेलरी शॉप, 6 लाख के जेवर समेत CCTV हार्ड डिस्क भी उड़ाए

      नालंदा दर्पण डेस्क। सूबे के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में पुलिस ज्वेलरी शॉप में हो रही चोरियों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से विफल साबित है।  

      खबरों के मुताबिक अब नूरसराय बाजार अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर उड़ा ले गए। साथ ही चोरों ने सीसीटीवी हार्ड डिस्क भी साथ लेते गए।

      पीड़ित दुकानदार दीपक कुमार के मुताबिक नूरसराय बाजार स्थित वे अपनी सरदार ज्वेलर्स नामक को रात करीब दस बजे बंद कर अपने घर चले गए। अगले दिन दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के अंदर सारे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और अलमारी-तिजोरी टूटा पड़ा है।

      दुकानदार की मानें तो चोर छत के सहारे दुकान में घुसे और अलमारी-तिजोरी से करीब 6 लाख रुपए मूल्य के जेवर चोरी हुई है। चोर सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी साथ लेते गए।

      चोरी हुए सामानों में सोने का टॉप्स, सोने का बेसर, चांदी के पायल, बिछिया, सीकरी, बाला,कटोरा, चम्मच, ग्लास, झुनझुना, कजरौटी समेत अन्य सामान शामिल है।

      बता दें कि जिले के प्रायः थाना क्षेत्रों में ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात आम बात हो गई है और पुलिस कहीं भी गंभीरता से कोई कार्रवाई करती नहीं दिखती है। वहीं प्रायः ज्वेलरी शॉप वाले भी कानूनी पचड़ों की वजह से 5-6 लाख की चोरी बताते हैं, लेकिन उनके दुकान से 10-20 लाख रुपए मूल्य की सामग्री चोरी होती है।

       

      2 COMMENTS

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!