अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      करायपरसुराय थाना पुलिस ने एक करोड़ के अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर को पकड़ा

      करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के करायपरसुराय थाना पुलिस ने कल देर रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब लोड कंटेनर को जब्त किया है। मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

      वरीय अधिकारी को मिले गुप्त सूचना के बाद देर रात थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार वाहनों की जांच में जुटे थे। इस दौरान चन्दकुरा के समीप हिलसा की ओर जा रहे शराब लोड कंटेनर को जब्त किया गया।

      मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया। कंटेनर में 992 कार्टून अंग्रेजी शराब मिले। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है।

      फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाज़ों की पहचान के प्रयास में जुटी है।

      देखिए कुत्ता की करतूत, धर्मस्थल पर लाया मृत पशु का सिर, सीसीटीवी से हुआ खुलासा, शांति-सौहार्द रहा कायम

      चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की बहन को ही फंसा लिया, ग्रामीणों ने कराई शादी

      नालंदा के चंडी के युवक की पटना के भदौर में गला रेतकर निर्मम हत्या, पत्नी गिरफ्तार

      नालंदा के देवीसराय मोड़ के पास मोबिल के डिब्बे में बंद मिली झारखंड की ‘लैला’

      ट्रैक्टर से कुचलकर आलू उखाड़ने जा रही वृद्धा की मौके पर मौत

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!