नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। बिहार विधान परिषद का चुनाव मतदान नगरनौसा में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
नगरनौसा प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान केंद्र बनाया गया था।
नगरनौसा मतदान केंद्र पर मतदान सुबह आठ बजे से शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ और मतदान अपराह्न् चार बजे तक चला।
मतदान शुरू होते ही राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई थी। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती किया गया था। मतदान केंद्र पर मतदाताओं शांतिपूर्ण तरीके से आते गए और अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे।
इसी बीच हरनौत विधानसभा के विधायक हरिनारायण सिंह ने भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।
नगरनौसा में कुल 154 मतदाता में से 151 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 86 महिला मतदाता में 84 महिला मतदाता एवं 68 पुरुष मतदाता में 67 पुरूष मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन मतदाता वोट डालने नहीं आए।
चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पटना-नालंदा जिला बॉडर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं वाहन जांच को लेकर आवास पर्यवेक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की भी तैनाती किया गया था।
करायपरसुराय थाना पुलिस ने एक करोड़ के अंग्रेजी शराब लदे कंटेनर को पकड़ा
चुनाव प्रचार के दौरान सरपंच प्रत्याशी की बहन को ही फंसा लिया, ग्रामीणों ने कराई शादी
नालंदा के चंडी के युवक की पटना के भदौर में गला रेतकर निर्मम हत्या, पत्नी गिरफ्तार
नालंदा के देवीसराय मोड़ के पास मोबिल के डिब्बे में बंद मिली झारखंड की ‘लैला’