Home नालंदा जानें नालंदा के कितने केंद्रों पर कैसे होंगे अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा

जानें नालंदा के कितने केंद्रों पर कैसे होंगे अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा

Know how many centers of Nalanda will conduct the teacher recruitment competition re-examination
Know how many centers of Nalanda will conduct the teacher recruitment competition re-examination

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों की बैठक हुई।

इस बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा टीआरइ-3 के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी।

विदित हो कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा टीआरइ-3 का आयोजन 19 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 तक चार तिथियों में एकल पाली में ली जानी है।

समीक्षा के क्रम में जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में उक्त परीक्षा का संचालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बज्रगृह की सुरक्षा, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उक्त परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगे और परीक्षाओं लगभग 8016 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version