Home नालंदा जानें कब होगी TRE 3.0 की पुनर्परीक्षा, BPSC ने जारी किया आदेश

जानें कब होगी TRE 3.0 की पुनर्परीक्षा, BPSC ने जारी किया आदेश

नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 की पुनर्परीक्षा की घोषणा कर दी है। जारी आदेश के अनुसार यह परीक्षा 27 जून से 30 जून तक एकल पाली में निर्धारित की गयी है। इस संबंध में सूबे के सभी जिला पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा (TRE-3.0) वर्ग 1–5, 6–8, 9-10 एवं 11-12 की बाबत पटना, भोजपुर बक्सर, रोहतास, नालन्दा, गया, नवादा, जहानाबाद औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, बेगुसराय, खगड़िया, बाँका, भागलपुर सहरसा, कटिहार, पूर्णियाँ, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सारण, सीवान, गोपालगंज जिला पदाधिकारी को  एक पत्र प्रेषित किया है।

बीपीएससी ने सभी जिला पदाधिकारियों को विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा (TRE-3.0) का आयोजन की संशोधित तिथि 27 जून से 30 जून तक एकल पाली में निर्धारित की गयी है। उक्त परीक्षा के आयोजनार्थ परीक्षा की नयी संशोधित तिथि 27.06.2024, 28.06.2024 29.06.2024 एवं 30.06.2024 के अनुसार एकल पाली की परीक्षा के लिए पूर्व में भेजे गये आवासन को संपुष्ट करते हुए दिनांक 6 जून तक आयोग को भेजने का आदेश दिया है, ताकि परीक्षा का आयोजन ससमय किया जा सके।

साथ ही बीपीएससी ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु आयोग के मापदंड के अनुरूप शैक्षणिक संस्थानों का चयन कर परीक्षार्थियों के लिए सुविधापूर्वक बैठने हेतु लगभग 2 वर्गमीटर  परीक्षार्थी का स्थान निर्धारित हो तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि उक्त तिथि को कोई शिक्षण संबंधी कार्य या अन्य परीक्षाएं आयोजित न हो।

वहीं यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि उक्त शिक्षण संस्थाओं में आधारभूत संरचनाओं जैसे बेंच-डेस्क, दिवाल घड़ी, प्रकाश, पानी, शौचालय इत्यादि की उपलब्धता एवं चाहरदीवारी युक्त एवं परीक्षा केन्द्र पर सुगम आवागमन की सुविधा हो।

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

देखिए केके पाठक का उल्टा चश्मा, जारी हुआ हैरान करने वाला फरमान, अब क्या करेंगे लाखों छात्र

भीषण गर्मी से बीपीएससी शिक्षिका और दो छात्र-छात्रा हुए बेहोश

छात्रों की 50% से कम उपस्थिति पर हेडमास्टर का कटेगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version