Home नालंदा जानें सिविल सर्जन कार्यालय के सामने हंगामा क्यों मचा रहे हैं एंबुलेंसकर्मी

जानें सिविल सर्जन कार्यालय के सामने हंगामा क्यों मचा रहे हैं एंबुलेंसकर्मी

0
Know why the ambulance workers of Nalanda are angry in front of the Civil Surgeon's office
Know why the ambulance workers of Nalanda are angry in front of the Civil Surgeon's office

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के एंबुलेंसकर्मियों ने बिहारशरीफ नगर अवस्थित सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा मचाया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन (सीएस) डॉ. श्यामा राय से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

सिविल सर्जन से हुई वार्ता के बाद एंबुलेंसकर्मियों ने तीन दिनों तक के लिए सामूहिक अवकाश पर जाने के पूर्व के निर्णय को टाल दिया है। अगर तीन दिनों के अंदर बकाये वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मी फिर आंदोलन का रूख अख्यितयार करेंगे।

इससे पहले जिले के एंबुलेंसकर्मियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के पास पहुंचे। लोग एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए पांच सूत्री मांगों को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया।

बताया जाता है कि एंबुलेंसकर्मियों को तीन माह का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सिविल सर्जन से लेकर डीपीएम तक गुहार लगायी गयी। बावजूद वेतन भुगतान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका।

लिहाजा एंबुलेंसकर्मी घेराव प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गये। यदि इसके बाद भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संघ आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन को और भी तेज करने के लिए बाध्य हो जायेगा।

एंबुलेंस कर्मियों की है मांगें: उनकी मांगों में वेतन भुगतान श्रम नियम के आधार पर किया जाये, मार्च, अप्रैल व मई 2024 का वेतन का भुगतान अविलंब किया जाये, नियुक्ति पत्र अविलंब दिया जाये, परिचय पत्र निर्गत हो तथा वेतन के साथ वेतन पर्ची भी दिया जाये जैसे मांग शामिल हैं।

इस मौके पर सीएस ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही आवंटन आ जायेगा। इसके बाद कर्मियों का वेतन मिल जायेगा। शेष मांगों के लिए संबंधित पदाधिकारी को लिखने की बात कहीं। सीएस के इस आश्वासन के बाद कर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने के निर्णय को तीन दिनों के लिए टाल दिया।

बिहारशरीफ नगर में पेयजल का गंभीर संकट, उग्रता पर उतरे लोग

 विम्स पावापुरी में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, देखें X पर वायरल वीडियो

BPSC शिक्षकों को नहीं मिलेगें अन्य कोई छुट्टी, होगी कार्रवाई

महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़, नर्स को छत से नीचे फेंका

अब इन शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चलना शुरु, जानें बड़ा फर्जीवाड़ा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version