29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, September 27, 2023
अन्य

    दीपनगर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से शराब कारोबारियों की चाँदी, वीडियो वायरल

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा में शराबबंदी कितना कारगर हुआ है, उसका एक और नमूना सामने आया है। जहरीली शराब से पिछले महीने हुई 12 लोगों की हुई मौत के बाद भी लोग इसके सेवन से बाज नहीं आ रहे है। न ही पुलिस धंधेबाजो पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पाई है।

    Liquor traders silver in connivance with police in Deepnagar police station area video viral 2ज़िले में खुलेआम देशी शराब का पाउच ले जाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत तुंगी पंचायत के तुंगी गांव का बताया जा रहा है, जहां एक युवक 3 लोगों को एक साथ जाते हुए वीडियो बना रहा है। जिसमें एक व्यक्ति हाथ में देशी शराब का 3 पाउच लिए दिख रहा है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछ रहा है कि ऐसे खुलेआम शराब ले जाइयेगा। कहां से आए हैं बिहारशरीफ से, तो शराब ले जाने वाला व्यक्ति बोलता है हाँ।

    इसके बाद वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोला तुंगी में शराब पीने के लिए, जिसके बाद शराब ले जाने वाला व्य