बिहार शरीफ (तालीब)। दीपनगर थाना पुलिस ने रविवार को सिपाह गांव में कार्रवाई कर फायरिंग कर भाग रहे डॉन को ऑटोमेटिक पिस्टल समेत गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सिपाह निवासी सिद्धार्थ कुमार उर्फ सोनू डॉन है।
इलाके में दहशत फैलाने की मंशा से बदमाश ने फायरिंग की थी। सूचना पाकर मौके पर आई गश्ती पुलिस ने बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ।
चर्चा है कि फायरिंग के बाद भीड़ ने बदमाश की पिटाई कर दी। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं सुत्र बताते है की सोनु डॉन क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देता रहता है। जरा जरा सी बात पर फायरिंग करना उसका आदत बनता जा रहा था।
पहले की तरह आज भी उसने आटोमेटिक पिस्टल से एक फायर किया। जिस पर वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर जम के धुनाई कर पिस्टल और गोली सहित पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि फायरिंग की सूचना के बाद पहुंची। पुलिस ने बदमाश को हथियार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। बदमाश अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में था। बुलेट बाइक और मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।