हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा-कचहरी रोड स्थित पीएचडी ऑफिस के पीछे नवनिर्मित एक आलीशान मकान के वेसमेन्ट में छुपाकर रखा करीब दस लाख का अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है।
नवनिर्मित मकान में शराब की बड़ी खेप होने की सूचना पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी किया गया, जहां आलीशान मकान के वेसमेन्ट में थाक लगाकर रखे शराब की कार्टून को देख पुलिस दंग रह गयी।
वेसमेन्ट से 70 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जबकि कारोबारी पुलिस को हाथ नही लगा। बरामद शराब अनुमानित राशि करीब दस लाख बताया जा रहा।
चर्चा है कि मकान मालिक पटना में रहते है। यहां मकान में ताला लगा हुआ रहता था। शराब कारोबारियों ने उक्त मकान के ताला का चाभी बनवाकर वेसमेन्ट में शराब छुपाकर रखा गया था।
इसकी जानकारी मकान मालिक को भी नही था। जब पुलिस ने कार्रवाई की तो मकान मालिक भी दंग रह गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया की 6.79 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शराब कारोबारी की तलाश की जा रही है।
इस छापामारी अभियान में कुणाल चन्द्र सिंह, नीरज कुमार,अमित कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
- गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हिलसा का कोचिंग जोन, नशेड़ी-बदमाशो का अड्डा बना एसयू कॉलेज का खंडहरनुमा छात्रावास भवन
- राजगीर को जानलेवा डेंगू से मुक्ति दिलाने को लेकर जन जागरण-पदयात्रा निकाली
- अंततः नप गए नालंदा के ‘घाघ’ थानेदार, राजगीर के दीपक कुमार और बिहार के संतोष कुमार भी सस्पेंड
- नगरनौसा में करमा की मिट्टी-झाड़ लाने गई 2 सगी बहनों की पाइन में डूबकर मौत
- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला चंडी का बेलधन्ना, एक की मौत, चार जख्मी