अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      चंडी में महालोन एक्सचेंज मेला का आयोजन, पीएनबी मैनेजर ने किया शुभारंभ

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण )। भारत की अग्रणी चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत विक्रेता मोसर्स वीणा मोटर्स हरनौत के द्वारा महालोन एक्सचेंज के तहत चंडी में मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक नगरनौसा के शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार शुक्ला ने फीता काटकर किया।

      WhatsApp Image 2021 09 09 at 5.12.53 PMइस अवसर पर मोसर्स वीणा मोटर्स हरनौत के डायरेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि वे लोग ग्राहकों के लाभ के लिए फेस्टिवल ऑफर लेकर आये हैं। जिसके अंतर्गत जीरो प्रतिशत ब्याज पर कोई भी गाड़ी ग्राहकों को दी जाएंगी। इसके अंतर्गत पुरानी गाड़ी को एक्सेंज कर नयी गाड़ी प्रदान किया जाएगा।

      उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

      इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बैंक के तरफ से सभी त्योहार के मौसम पर आकर्षक ऑफर पर सुविधाएं दी जाती है। बैंक द्वारा बहुत सारे शुल्क भी माफ कर दिया गया है, जिसका लाभ ग्राहकों को दी जाएगी।

      मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के विकास कुमार,चंदा मामा के जीएम कृष्ण मुरारी, नेटवर्क हेड विजय कुमार, चितरंजन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

      हरितालिका तीज व्रतः बाजारों में खरीदारी की उमड़ी भीड़, जानिए महत्व
      नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में भयमुक्त चुनाव करवाने की हो रही यूं व्यापक प्रशासनिक तैयारी
      मुखिया ‘बाबू साहब’ के प्रयास से यूँ गुलजार हुई नगरनौसा बाजार की गलियाँ
      पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों की बढ़ी चहलकदमी, पिस्तौल के साथ युवक का फोटो वायरल
      पंचायत चुनाव से पहले बदमाशों की बढ़ी चहलकदमी, पिस्तौल के साथ युवक का फोटो वायरल

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!