चंडीनालंदानूरसरायबिग ब्रेकिंगहादसाहिलसा

सपाट सड़क पर महंगा पड़ा लहरिया कट रील बनानाः दो युवकों की मौत, तीसरा गंभीर

हिलसा (नालंदा दर्पण)। सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक लहरिया कट हादसा नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में दस्तूरपर चौराहा के पास हुआ, जहां रील बनाने के चक्कर में ट्रिपल लोड बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना ने एक बार फिर सड़क पर स्टंटबाजी और रील बनाने के खतरे को उजागर कर दिया है, जो युवाओं के बीच तेजी से फैल रही एक खतरनाक प्रवृत्ति बन चुकी है।

घटना कल शाम की है, जब चंडी थाना अंतर्गत दस्तूरपर चौराहा के समीप दो बाइकों पर सवार छह युवक गांव से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर सवार युवक ‘लहरिया कट’ स्टंट कर रहे थे, जिसमें बाइक को तेज रफ्तार में झुकाकर मोड़ना पड़ता है। यह स्टंट सोशल मीडिया रील्स में काफी लोकप्रिय है, लेकिन सड़क पर यह बेहद जोखिम भरा होता है। पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर सवार युवक इस स्टंट को मोबाइल कैमरे में कैद कर रील बना रहे थे कि अचानक लहेरिया कट मार रही बाइक अनियंत्रित हो गई और पहले एक ऑटो से टकराई, फिर पास से गुजर रहे एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

मृतकों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी जैलेंद्र बिंद के 22 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार और वृज बिंद के 24 वर्षीय पुत्र आजाद उर्फ बौआ के रूप में हुई है। जख्मी युवक धीरज बिंद का पुत्र सूरज कुमार है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से पटना के विम्स (वीआईएमएस) अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सूरज की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है। घटना के बाद ऑटो और ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय सड़क पर यातायात सामान्य था, लेकिन युवकों की स्टंटबाजी ने सब कुछ बदल दिया। एक चश्मदीद ने बताया कि दो बाइकों पर छह लड़के थे। एक बाइक वाला लहरिया कट मारते हुए आगे-पीछे झुक रहा था, जैसे फिल्मों में दिखाते हैं। पीछे वाले मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। अचानक बाइक ऑटो से टकराई और फिर ट्रक ने कुचल दिया। चीख-पुकार मच गई। हमने दौड़कर मदद की, लेकिन दो लड़कों की सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों की मदद से ही जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुणाल और आजाद को मृत घोषित कर दिया।

वहीं परिजनों का कहना है कि युवक नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित गांव से चंडी स्थित एक होटल में खाना खाने गए थे। लौटते समय ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों की बातों से साफ है कि स्टंट और रील बनाने का जुनून ही इस त्रासदी की वजह बना। सोशल मीडिया की ये रील्स युवाओं को बर्बाद कर रही हैं। सरकार को ऐसे स्टंट पर सख्ती बरतनी चाहिए।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। चंडी थाना प्रभारी ने बताया कि फरार ऑटो और ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है। साथ ही बाइक पर ट्रिपल लोडिंग और स्टंटबाजी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। यह घटना नालंदा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को रेखांकित करती है, जहां युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में जिले में रील बनाने के दौरान कई ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जो चेतावनी का काम कर रही हैं। यह हादसा हमें सोचने पर मजबूर करता है कि वायरल होने की लालसा में जान गंवाना कितना महंगा पड़ सकता है। युवाओं को सलाह है कि स्टंट सड़क पर नहीं, बल्कि सुरक्षित जगहों पर करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!