अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    अन्य

      नगरनौसा के पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित कर पारित की गई अनेक विकास योजनाएं

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजित कर प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाएं चयनित की गई। आमसभा ग्रामीण विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना सबकी योजना सबका विकास के तहत आमसभा का आयोजन किया गया था।

      Many development plans were passed by organizing gram sabhas in the panchayats of Nagarnausa 11नगरनौसा प्रखंड के खजुरा पंचायत में सामुदायिक भवन दलडलीचक, नगरनौसा में पंचायत भवन नगरनौसा,  भुतहाखार में सामुदायिक भवन भुतहाखार, कैला पंचायत में पंचायत सरकार भवन कैला एवं रामपुर पंचायत में मनरेगा भवन रामपुर में आमसभा का आयोजन किया।

      आमसभा की अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया। आमसभा में पंचायत के सतत विकास को लेकर कई बिंदुओं पर आवश्यकता अनुसार योजना भी लिया गया।

      खजुरा पंचायत में मुखिया महेंद्र सिंह,नगरनौसा पंचायत में मुखिया पूनम कुमारी,कैला पंचायत में मुखिया शम्भू कुमार,भुतहाखार पंचायत में मुखिया नीरजा कुमारी,रामपुर पंचायत में मुखिया रविशंकर कुमार सहित उक्त पंचायत के सभी उपमुखिया, वार्ड सदस्य व कर्मी उपस्थित थे।Many development plans were passed by organizing gram sabhas in the panchayats of Nagarnausa

      भुतहाखार पंचायत में मुखिया नीरजा कुमारी के अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में कहा कि जरूरतमंद लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा और वंचित लोगो को योजनाओं से हर हाल में जोड़ा जाएगा।

      सात निश्चय योजना के तहत सभी घरों में नल से सुचारू रूप से जलापूर्ति की जाएगी। वहीं दलित-महादलित टोले में पीसीसी सड़क, पुल, पुलिया एवं पक्की सड़को का निर्माण किया जाएगा।

      चबूतरा निर्माण, मिट्टी भराई, शौचालय निर्माण, मवेशी शेड आदि का निर्माण किया जाएगा। जल निकासी को लेकर नाले का निर्माण, नहर उड़ाही कराई जाएगी।

      आमसभा में चयनित योजनाओं के आधार पर ही पंचायत में विकास का कार्य को संपन्न होगा। पंचायत के सतत विकास लक्ष्य को संकल्प के रूप में सम्मिलित किया गया।

      अनियंत्रित मारुति ने बाइक को ठोका, पिता-पुत्री की हालत गंभीर

      सर्विसिंग करा पटना लौटते बीच सड़क राख हुई इनोवा कार, 4 लोगों ने कूदकर बचाई जान

      राजगीर पोस्ट ऑफिस में बुनियादि सुविधाओं की घोर किल्लत

      चर्चा में डीएम की शालीनताः बिना कुछ कहे नालंदा से यूं अलविदा हुए IAS योगेंद्र सिंह

      जिप अध्यक्ष पद पर चंडी की पिंकी और उपाध्यक्ष पद पर इसलामपुर की ई.अनुराधा निर्वाचित

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!