हिलसा (नालंदा दर्पण)। चिकसौरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण का सिलसिला एक बार फिर से सामने आया है, जब पुलिस ने मुसाढी गांव के कुरफकनी खंधा इलाके में एक मिनी गन फैक्टरी का पर्दाफाश किया।
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की और हथियार निर्माण में उपयोग हो रहे उपकरणों को जब्त कर लिया। हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही हथियार कारोबारी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरण मिले हैं। जब्त किए गए सामानों में लकड़ी का पत्ता, हेक्सा बेल्ट, लोहे का अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, ट्रिगर, ट्रिगर गार्ड, लोहे का 20 किलो का बटखारा और तांबा व पीतल का लोटनी शामिल हैं। ये सभी सामग्रियां अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल होती थीं।
फरार कारोबारी की तलाश तेज़ी से की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
- शराब के नशे में धुत होकर हेडमास्टर-टीचर पहुंचे स्कूल, ग्रामीणों ने टांगकर पहुंचाया थाना
- भारत ने जापान को 2-0 से हराया, 20 नवंबर को चीन से होगा फाइनल मुकाबला
- जानें क्या है न्यू टीचर ट्रांसफर पॉलिसी, पटना हाई कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
- अब बिना स्पेशल ट्रेनिंग नहीं होगा शिक्षकों का प्रमोशन
- सक्षमता पास 1.39 लाख शिक्षकों को CM नीतीश देंगे विशिष्ट अध्यापक का तमगा