हिलसा

ऑपरेशन रक्षक में शहीद प्रमोद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री-सांसद

इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड स्थित शहीद प्रमोद गैस एजेंसी के परिसर मे भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का निछौवर करने वाला शहीद प्रमोद कुमार सिंहा के प्रतिमा पर श्रदाजंलि अर्पित 24 वॉ शहादत दिवस मनाया गया।

Minister MPs arrived to pay tribute at the statue of martyr Pramod in Operation Rakshak 2इस दौरान शहीद के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वे नालंदा जिला के अन्दी पंचायत के मशियॉ गांव निवासी है और शहीद प्रमोद कुमार सिंहा बचपन से प्रतिभाशाली थे।

 उन्होंने हुसैनपुर हाई स्कूल से मैट्रिक और बरबिगहा लाल कॉलेज से स्नातक की पढाई करने के वाद वर्ष 1992 मे थल सेना मे भर्ती हुए थे।

उन्होंने वर्ष 1996 मे ऑपरेशन रक्षक के दौरान जम्मू कशमीर में दुश्मनों का छक्का छुड़ाते हुए 300 सौ से अधिक आतंकवादियों को मार गिराने के दौरान शहीद हो गये थे।

वर्ष 2002 में गैस एजेंसी परिसर में शहीद प्रमोद कुमार सिंहा का प्रतिमा का स्थापित किया गया था। जिसका अनावरण पूर्व रेल मंत्री सह वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलो द्घारा किया गया था।

तबसे भारत माता शहीद वीर सपूत की याद में शहादत दिवस मनाने का सिलसिला चला आ रहा है।

इस दौरान सांसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कोसलेंद्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष संज साहू, आनंद कुमार, पप्पु कुमार, विनय सिंह आदि शहीद के प्रतिमा पर श्रद्घाजंलि अर्पित किया और कहा कि देश की रक्षा करते शहीद प्रमोद कुमार सिंहा की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

 

राजगीर रोड में फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

नगरनौसा पंचायतः पूर्ण राशि की निकासी के बाबजूद हुए अधूरे कार्य, देखिए सरकारी आकड़ें

यहाँ 90 पंच समेत 93 लोग हुए निर्विरोध निर्वाचित, जबकि 5 पद पर रह गया रिक्त

महिला आरक्षित कछियावां पंचायत के कड़वा सच को नंगा करती विकास के सरकारी आकड़ें

हिलसाः लूटपाट के दौरान हुई हत्या मामले में 25 साल बाद 6 आरोपी को मिली उम्रकैद

 

Back to top button
error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker