इसलामपुर (नालंदा दर्पण )। इसलामपुर थाना पुलिस के फजिलापुर मखदुमपुर गांव से एक 10 वर्षीय छात्र का कुआं मे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
पीड़ित परिजनो ने बताया कि मंगलवार की शाम को कारु कुमार गांव मे ही छठ का प्रसाद ग्रहण करने के लिए निकला था। वह एलकेजी में पढता था। लेकिन घर वापस नहीं पहुचने पर परिजनों द्वारा थाना में सूचना दिया गया था।
आज गुरुवार को गांव के पास कुआं में गायब छात्र का शव देख लोगों के होश उड़ गए। परिजन ने कारु की हत्या कर कुआं मे डाल देने का आशंका व्यक्त की है।
पिता रामवृक्ष पासवान एंव उनके पत्नी चिंता देवी समेत परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
पुलिस ने शव वरामद कर करने के बाद बताया कि पुलिस सभी सभी विंदुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है।
इधर रानीपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनील रविदास ने कहा कि पीडित परिजनों को कवीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपया दिया जाएगा।