नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। चंडी थाना क्षेत्र के कैशोरा गांव में महीनों से चली आ रही भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। उसे लेकर मारपीट बदस्तूर जारी है। लिखित शिकायत के बाबजूद चंडी थाना और नगरनौसा थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
केसौरा गाँव निवासी निशा कुमारी ने बताया की वह अपने ससुराल में खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी कि अचानक देवर नीतीश कुमार उर्फ टैंगुर, गोतनी प्रियंका देवी, सोनाली कुमारी कमरे में आकर अचानक मारपीट करने लगे।
इस दौरान जब मैं उठ कर भागना चाही तो नीतीश कुमार ने जबरदस्ती बाल पकड़कर पटक दिया और जान मारने के नियत से मेरे गला दबाया। उसी दौरान प्रियंका देवी एवं सोनाली कुमारी ने लात घुसा से बहुत मारा और मोबाईल छीन लिया।
निशा ने बताया कि इससे पहले भी मेरे साथ बुरी तरह मार पीट किया जुका है। जिसका लिखित शिकायत थाना में दर्ज करा चुकी हूँ। जिसका कांड संख्या 84/22 है।
इतना हीं नहीं, इसके पूर्व उक्त कांड के बाद उसके पति राजीव रंजन प्रसाद के साथ प्रियंका देवी और राजीव रंजन नामक युवक ने जान मारने की नियत से घर आने के क्रम में ईट पत्थर से मार कर प्रसडीहा ग्राम के मोड़ के पास खाई मे फेंक दिया था जिसकी लिखित शिकायत मेरे पति राजिव रंजन प्रसाद ने नगरनौसा थाना में कांड संख्या 46/22 दर्ज करा चुके है।
निशा के अनुसार इतना सब होने के बाबजूद पुलिस अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं की जा रही है। इससे स्थानीय पुलिस पर से भरोसा ही उठ गया है।
नाबालिग संग दुष्कर्म के दोषी को 10 वर्ष की सश्रम कारावास और 20 हजार जुर्माना
पति को छोड़ 8 साल से प्रेमी संग रह रही 2 बच्चों की माँ की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या
पीएनबी सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए की लूट
चंडी अंचल में गजब कारनामा, एक प्लॉट की कट रही दो रसीद, थानेदार भी कर रहा पक्षपात
अस्थावां रेफरल अस्पताल में जन्मा यह विचित्र बच्चा बना चर्चा का विषय