अन्य
    Tuesday, November 11, 2025
    अन्य
      Homeनालंदानगरनौसाः सिमेंट लदे ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम
      - Advertisment -

      नगरनौसाः सिमेंट लदे ऑटो पलटने से अधेड़ की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण/संजीव कुमार)। नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर पूल पर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग के किनारे शनिवार को अनियंत्रित होकर एक सीमेंट लदा ऑटो पलट गया। इससे मौके पर बलधा गांव निवासी (60) वर्षीय रामप्रवेश यादव की मौत हो गई।

      घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगरनौसा बाजार से एक ऑटो सीमेंट लेकर बलधा जा रहा था।उसी ऑटो पर रामप्रवेश यादव भी बैठे हुए थे। जैसे ही ऑटो एनएच- 431 से उस्मानपुर गांव की ओर मुड़ने के क्रम में ऑटो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क पर पलटते हुए खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही रामप्रवेश यादव की मौत हो गई।

      इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा राशि की मांग को लेकर नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

      सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।

      RELATED ARTICLES
      - Advertisment -
      - Advertisment -

      Most Popular

      - Advertisment -

      Recent Comments

      - Advertisment -