अन्य
    Friday, March 28, 2025
    अन्य

      करायपरसुरायः भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट, 6 लोग जख्मी, 2 गंभीर

      करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय बाजार के सब्जी फरोश मुहल्ला में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई। इस घटना में एक गुट के चार लोग जख्मी हो गए। जबकि दूसरे गुट के तरफ से दो लोग जख्मी हो गया।

      मारपीट की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जख्मी को पीएचसी भेज ईलाज करवाया। इस घटना में दो लोगों की हालत गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है।

      प्रथम पक्ष से जख्मी लोगों में मो. नेसार अहमद व पत्नी मोविना खातून, पुत्र मो. साकिब आलम, मो. सदाब अहमद शामिल है। जबकि मो. नेसार अहमद व पत्नी मोविना खातून का नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

      जबकि दूसरे पक्ष के तरफ से जख्मी मो. शरजा उद्दीन व पत्नी साजिदा खातून जख्मी दोनों का ईलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

      प्रथम पक्ष के साकिब अहमद ने बताया कि दूसरे पक्ष के शारज उद्दीन एव मो. चाँद, साजिदा खातून उसके माता-पिता को लोहा का रड, ईंटा पत्थर से मार पीट कर जख्मी कर दिया।

      थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से 8 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। दोनों गुट आपस मे गोतिया है। दोनों के बीच काफी लम्बे समय से पुश्तैनी जमीन का विवाद चला आ रहा है।

      जुड़ी खबर

      error: Content is protected !!