Home खोज-खबर Nalanda big news: गजब ! बिना बहाली 13 शिक्षकों ने चुनाव और परीक्षा...

Nalanda big news: गजब ! बिना बहाली 13 शिक्षकों ने चुनाव और परीक्षा में बजाई ड्यूटी

0
Nalanda big news: Amazing! 13 teachers performed duty during elections and exams without being reinstated

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। Nalanda big news: इस्लामपुर प्रखंड में चयन हुए बिना ही बतौर शिक्षक 13 लोगों से चुनाव के साथ ही परीक्षा में ड्यूटी लगाने के भंडाफोड़ के बाद केवल जिला शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि जिला प्रशासन तक सकते में आ गया है।

इस मामले ने तब और तूल पकड़ा, जब इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने विधानसभा में इससे संबंधित सवाल पूछा। अब इससे जुड़े अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है। इनकी करतूतों का पर्दाफाश करने के लिए डीईओ राज कुमार ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है।

इस टीम में स्थापना डीपीओ आनंद शंकर, समग्र शिक्षा डीपीओ कविता कुमारी व इस्लामपुर बीईओ के प्रभार में रहे डीपीओ राजन गिरि को शामिल किया गया है। संबंधित अधिकारियों को डीईओ ने जांच करने को सात दिन का समय दिया है। इस निर्धारित समय में मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

दरअसल इन 13 कथित शिक्षकों से विधानसभा चुनाव-2020 एवं लोकसभा चुनाव 2019 में काम लिया गया था। अब पता लगाया जा रहा है कि कब से इन लोगों के नाम इस्लामपुर शिक्षा विभाग में अंकित हैं। जिनका नाम उजागर हुआ है, केवल इतने ही लोग हैं अथवा इस प्रकार के इससे अधिक लोग भी इसमें शामिल हैं। इस मामले में दर्जनों लोगों की गर्दनें फंसनी तय मानी जा रही है।

बीईओ ने पकड़ी गड़बड़ी तो हुआ खुलासा: मैट्रिक के वीक्षकों की सूची के अध्ययन के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अहिल्या कुमारी ने गड़बड़ी पकड़ी। पता चला कि 13 लोगों को जिन स्कूलों के शिक्षक बताये गये हैं, वे शिक्षक तो दूर किसी भी सरकारी पद पर तैनात नहीं हैं।

इस्लामपुर बीईओ कार्यालय की रजिस्टर में उन्हें जिन स्कूलों के शिक्षक बताये जा रहे थे, वहां के एचएम ने इससे साफ इंकार कर दिया। एचएम ने बीईओ को लिखित दिया है कि वे लोग उनके स्कूलों में शिक्षक कभी नहीं रहे हैं।

अब विभाग के समक्ष यक्ष प्रश्न यह कि आखिर वे 13 लोग शिक्षक नहीं थे तो उनके बदले चुनाव व परीक्षा में ड्यूटी कौन करता था। हालांकि, वीक्षकों की सूची में सबके नामों के सामने उनके मोबाइल नंबर भी अंकित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version