Home नालंदा Nalanda DM takes big action: गंभीर आरोपों की जद में आए 4...

Nalanda DM takes big action: गंभीर आरोपों की जद में आए 4 राजस्व कर्मचारी सस्पेंड  

Nalanda DM takes big action: 4 revenue employees suspended for facing serious allegations

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण) । Nalanda DM takes big action: नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने काम में लापरवाही और शिथिलता के आरोप में जिले के अलग-अलग अंचलों के चार राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इतना ही नहीं बिहारशरीफ समेत अन्य अंचलों के कई राजस्व कर्मचारी भी डीएम के रडार पर हैं। उनकी क्रियाकलापों की जांच चल रही है। आने वाले दिनों में इनपर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

कार्रवाई की जद में आने वाले बेन के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी कृष्णकांत मंडल को निलंबित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 11 मामलों में फीफो का वॉयलेशन (पहले आओ पहले पाओ) समेत अन्य गंभीर आरोप हैं।

उनको बेन के अरावां व खैरा हल्का आवंटित था। दोनों हल्के में उनके स्तर पर परिमार्जन के कुल चार व इसके अतिरिक्त अरावां हल्का में दाखिल खारिज के 75 दिनों से अधिक 20 मामले व खैरा हल्का में कुल 23 मामले लंबित पाए गए हैं।

बेन अंचल के ही राजस्व कर्मचारी सुल्तान अहमद को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बेन सीओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीएम द्वारा कार्रवाई की गयी है। विभागीय कार्यों में लापरवाही समेत अन्य मामलों को लेकर उनपर कार्रवाई की गयी है।

इसी प्रकार, हरनौत अंचल के राजस्व कर्मचारी कौशल कुमार पर कार्रवाई की गयी है। डीसीएलआर द्वारा उक्त कर्मी के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ की कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। आधार सीडिंग की प्रगति काफी धीमी रहने, पदाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन नहीं करने, दाखिल-खारिज वाद में तथ्य छुपाकर गलत प्रतिवेदन देने समेत अन्य गंभीर आरोप उनपर लगे हैं।

राजगीर के डीसीएलआर द्वारा प्रपत्र ‘क’ की अनुशंसा के आलोक में उमेशचंद्र सुधाकर को सस्पेंड कर दिया गया है। उनपर दाखिल खारिज के वादों का ससमय निपटारा नहीं किये समेत पदाधिकारी द्वारा दिये निर्देश पर कार्यों का समय पर निपटारा नहीं करने जैसे गंभीर आरोप हैं। निलंबन कर उक्त सभी कर्मी का दूसरे जगह तैनाती की गयी है।

विभागीय आदेश के आलोक उक्त कर्मियों को निलंबन अवधि में जीवन-यापन भत्ता दिया जायेगा। शहर के कमरुद्दीनगंज मोहल्ला निवासी अरुण कुमार मयंक के मामले में बिहारशरीफ अंचल कटघरे में हैं। इसकी भी जांच उच्चस्तरीय टीम द्वारा करायी जानी है।

Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल

Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता

नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?

Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति

Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version