हरनौत (नालंदा दर्पण)। Nalanda DM takes big action: सरकार भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात कहती है। बावजूद भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न विभागों के द्वारा आए दिन भ्रष्टाचार की खबर सुर्खियों में रहती है।
ताजा मामला हरनौत अंचल कार्यालय से सम्बंधित है। जहां भ्रष्टाचार मामले में एक राजस्व कर्मचारी कौशल कुमार पर प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए निलंबित कर दिया गया है। अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी कौशल को सोमवार को अंचल अधिकारी के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर भूमि सुधार उप समाहर्ता पदाधिकारी, बिहार शरीफ, नालंदा ने निलंबन कर दिया।
दरअसल अंचल क्षेत्र के मुढ़ारी गाँव के एक किसान ने सीओ और राजस्व कर्मचारी के खिलाफ आवेदन देकर लिखित शिकायत किया। आवेदन में कहा कि उन्होंने अपने जमीन को दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन किया था। जिसमें राजस्व कर्मचारी ने अंचल अधिकारी के कहने पर दस हजार रूपये की मांग कर रहे थे। पहले पांच हजार की राशि दे दी गयी थी। इसके बाद भी दाखिल खारिज को अस्वीकृत कर दिया। जिसकी शिकायत किसान विजय प्रसाद ने जिला अधिकारी से किया।
जांचोपरांत भूमि उपसमाहर्ता पदाधिकारी ने एक साथ कई मामलों में दोषी पाते हुए प्रपत्र गठित कर निलंबन कर दिया। उन्होंने आरोप में दर्शाया कि कर्मचारी के द्वारा कार्य में लापरवाही, आधार सीडिंग की प्रगति काफी धीमी रहने, पदाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का अनुपालन नहीं करने, दाखिल खारिज बाद में तथ्य छुपा कर गलत प्रतिवेदन देने, बिना आदेश, आवेदन, सहमति एवं आधार के नियम विरुद्ध जाकर खसरा में गलत प्रतिवेदन अंकित करने, दाखिल खारिज मामला लंबित रखने एवं स्पष्टीकरण का उत्तर नहीं समर्पित करने के लिए आरोप प्रतिवेदित है।
हालांकि निलंबित कर्मचारी की ऑडियो भी एक किसान के साथ वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में किसान ने बार-बार काम होने के बाद आधे राशि देने कि बात कर रहा है। जबकि राजस्व कर्मचारी ऑडियो में चार हजार लेने के बाद स्वीकार कर रहा है।
- Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- Nalanda Police big action: बिंद थाना पुलिस ने आठ सड़क लुटेरों को दबोचा